सीबीएसई ने 10वीं और 12वीं के सप्लीमेंट्री एग्जाम का डेट किया जारी, जानिए कब है एग्जाम


टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : कुछ दिन पहले ही सीबीएसई ने 10वीं और 12वीं परीक्षा का परिणाम निकला था जिसमें कई सारे ऐसे बच्चे ऐसे थे जिन्होंने टॉप रैंक हासिल किया, वहीं कुछ बच्चों के कम नंबर आए और वो पास नहीं हो पाए. ऐसे बच्चों के लिए एक सप्लीमेंट्री एग्जाम रखा जाता है जिसके द्वारा उन्हें एक और बार एग्जाम क्लियर करने का मौका मिलता है. अब सीबीएसई ने अधिसूचना जारी कर बताया है कि 10वीं और 12वीं की सप्लीमेंट्री परीक्षा 17 जुलाई को ली जाएगी. इस संबंध में सीबीएसई ने गाइडलाइन जारी कर दी है.
आवेदन की आखिरी तारीख 15 जून
सीबीएसई द्वारा जारी किए गए शेड्यूल के मुताबिक, सीबीएसई सप्लीमेंट्री परीक्षा जुलाई 2023 को आयोजित की जाएगी. आवेदन पत्र भरने की आखिरी तारीख 15 जून, 2023 होगी. भारत में स्कूलों को प्रति विषय 300 रुपये एप्लीकेशन फीस देना होगी। जबकि नेपाल के स्कूलों को 1000 रुपये और भारत के बाहर के स्कूलों को 2000 रुपये फीस देना है.
लेट फीस की राशि 2000 रुपये
16 से 17 जून के बीच फीस देने वाले उम्मीदवारों को 2000 रुपये लेट फीस लगेगी. 12वीं क्लास के नियमित छात्र सिर्फ एक विषय के लिए आवेदन कर सकते हैं. जबकि 10वीं क्लास के लिए कंपार्टमेंटल घोषित छात्र एक या दो विषयों के लिए आवेदन कर सकते हैं.
कैसे आवेदन करें?
स्टेप 1: उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट cbse.nic.in पर जाएं.
स्टेप 2: होम पेज पर सीबीएसई 12वीं कंपार्टमेंट परीक्षा 2023 के लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3: हार्ड कॉपी डाउनलोड करें.
स्टेप 4: आवेदन पत्र भरकर सबमिट करें.
4+